बीएड को शिक्षक नियुक्त किया, फिर बाबू बना दिया


बीएड को शिक्षक नियुक्त किया, फिर बाबू बना दिया

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat Whatsapp Channel Linkhttps://whatsapp.com/channel/0029Vag42TF3rZZgqVMYl12A

लखनऊ,बीएसए ने नियमों को दरकिनार कर महिला को मृतक आश्रित कोटे में शिक्षक पद पर नियुक्ति दे दी। महिला ने बीकेटी के प्राइमरी स्कूल में कार्यभार ग्रहण कर करीब आठ महीने तक शिक्षण कार्य भी किया। जब मामला वेतन भुगतान के लिए गया तो लेखाधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के वर्ष 2023 के एक आदेश का हवाला देते हुए वेतन देने से मना कर दिया। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने बीएड को प्राइमरी शिक्षक के लिए अमान्य कर दिया था। लेखाधिकारी की आपत्ति के बाद बीएसए ने महिला को शिक्षक की जगह लिपिक का नियुक्ति पत्र दे दिया लेकिन महिला बाबू की नौकरी करने के लिए राजी नहीं है। अब बीएसए महिला को मनाने में लगे हुए हैं।

लखनऊ के बीएसए राम प्रवेश ने 29 फरवरी 2024 को मृतक आश्रित कोटे में रीता यादव को बीकेटी के प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति पत्र जारी किया। महिला ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक की मौजूदगी में पांच मार्च 2024 को कार्यभार ग्रहण कर शिक्षण कार्य शुरू कर दिया। रीता यादव करीब आठ माह तक स्कूल में पढ़ाती रहीं। इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग ने महिला द्वारा नियुक्ति से जुड़े लगाए गए सभी शैक्षिक व व्यक्तिगत दस्तावेज का सत्यापन पूरा कराया। जब शिक्षिका का वेतन भुगतान का मामला वित्त एवं लेखाधिकारी के पास पहुंचा। तो लेखाधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के 11 अगस्त 2023 को दिए गए एक आदेश का हवाला देते हुए शिक्षिका की नियुक्ति को अमान्य करार देते हुए वेतन जारी करने से मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने बीएएड डिग्री धारकों को प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिये अमान्य कर दिया था।

संशोधित नियुक्ति पत्र जारी कर बनाया बाबू

लेखाधिकारी की आपत्ति के बाद बीएसए ने आनन फानन महिला के नियुक्ति पत्र में संशोधन कर बाबू बना दिया। 29 फरवरी 2024 को जारी महिला के सहायक शिक्षक के आदेश में संशोधन करके कनिष्ठ लिपिक के पद पर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया। 18 दिसम्बर 2024 को चिनहट के खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बतौर कनिष्ठ लिपिक के पद का नियुक्ति पत्र जारी कर दिया। महिला ने बाबू के पद पर कार्यभार ग्रहण करने से मना कर दिया है।

मृतक आश्रित कोटे में बीएड पास महिला को पहले शिक्षक बनाया और बाद में बाबू का नियुक्ति पत्र देने के मामले की अभी कोई जानकारी नहीं है। शुक्रवार को इस बारे में कार्यालय से पता करके ही बता पाऊंगा।- राम प्रवेश, बीएसए


Exit mobile version