Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

9 जून को होगी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा


9 जून को होगी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

मेरठ। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। नौ जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। मेरठ समेत आस पास के जिलों में अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से केंद्र निर्धारण कर लिया गया है। वहीं हापुड़ व बागपत में अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण माना जा रहा है कि हापुड़ के अभ्यर्थी गाजियाबाद व बागपत के अभ्यर्थी मेरठ में परीक्षा देंगे।

26 मई को जेईई एडवांस :

मेरठ में 26 मई को जेईई एडवांस होगा। परीक्षा के समन्वयक कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि मेरठ में दो केंद्र हैं। एक एफआईटी और दूसरा आईआईएमटी होगा। परीक्षा ऑनलाइन होगी। पहली शिफ्ट नौ से 12 और दूसरी 2.30 से 5.30 तक है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button