Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

B.Ed Joint Entrance Exam 2022 || बीएड प्रवेश परीक्षा जुलाई में, आवेदन शुल्क घटाया


बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022

लखनऊ:- प्रदेश के उच्च शिक्षा विज्ञान प्रौद्योगिकी , इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा -2022 का परीक्षा शुल्क घटाने का फैसला किया है । उन्होंने बताया कि इस वर्ष बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा किया जाएगा । गुरुवार को अपने विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा -2022 के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने आवेदन शुल्क में कमी करने का फैसला किया । उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा का विज्ञापन 15 अप्रैल को जारी होगा । आवेदन की तिथियों का उल्लेख विज्ञापन में किया जाएगा । प्रवेश परीक्षा एक से सात जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी । परीक्षा परिणाम पांच अगस्त को जारी होगा । परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की काउंसिलिंग 10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी । बीएड -2022 का नियमित सत्र 29 अगस्त 2022 से शुरू हो जाएगा ।


Exit mobile version