बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र आज से होंगे डाउनलोड

बरेली:- बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र 25 जून से डाउनलोड होंगे । रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर यह सूचना दी है । विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को आयोजित करेगा । परीक्षा संबंधी कई और महत्वपूर्ण तिथियां भी वेबसाइट के जरिए सार्वजनिक की हैं ।

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 18 अप्रैल से लेकर 20 मई तक आवेदन मांगे गए थे । रुहेलखंड विश्वविद्यालय को 6.69 लाख आवेदन मिले हैं । आवेदनों की संख्या अधिक होने के कारण विश्वविद्यालय ने उसी हिसाब से 1598 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । बरेली में भी 30 केंद्र शामिल हैं । आवेदनों की जांच कराई और भारांक चेक करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र जारी करने का निर्णय लिया है । 25 जून से विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे । परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की संभावित तिथि पांच अगस्त बताई गई है । बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करने का अभ्यास किया गया । तकनीकी एजेंसी ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के सामने इसका प्रदर्शन किया । वहीं वीसी प्रो . केपी सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की और परीक्षा की तैयारियों की प्रगति जानी ।


Leave a Reply