AU UG PG ADMISSION 2021:- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विविध पाठ्यक्रमों के 7216 सीटों पर दाखिला

प्रयागराज:इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया शुरु हो गई है। स्नातक (यूजी), परास्नातक (पीजी) एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर तय की गई है। इस साल स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों के लिए 7216 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें बीए के 100 विषय कॉम्बिनेशन होंगे। इस बार स्नातक में समाजशास्त्र विषय को भी शामिल किया गया है। इससे इस बार बीए के छात्रों को चार नए विषय कॉम्बिनेशन का अतिरिक्त विकल्प चुनने का मौका मिलेगा। 

प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी की ओर से जारी सूचना के अनुसार नए शैक्षिक सत्र में इविवि परिसर में बीए के 4600 सीटें तय की गई हैं। इसके अलावा बीएससी बायो और गणित के लिए 1154 सीटें के सापेक्ष दाखिला होगा। इसमें बीएससी बायो के छात्रों को पांच और बीएससी गणित के छात्रों को सात विषयों का कॉम्बिनेशन मिलेगा। वहीं, बीएससी फैमिली एडं कम्युनिटी सांइस (होम साइंस का परिवर्तित नाम) में 58, बीकॉम में 723, बीपीए और बीएफए में 78-78 सीटें निर्धारित की गई है। वहीं विधि के अंतर्गत पाठ्यक्रमों के लिए बीएएलएलबी में 150 और एलएलबी में 375 सीटों के सापेक्ष दाखिला लिया जाएगा।


Leave a Reply