परिषदीय विद्यालयों की स्मार्ट होगी व्यवस्था, फेस रीडिंग से लगेगी हाजिरी

इस वर्ष दो प्राइमरी व दो जूनियर स्कूलों में उपलब्ध कराए जाएंगे दो टैबलेट, 1289 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगेंगी

बहजोई : जिले में बेसिक शिक्षा परिषद वर्ष 2023 में परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों मे अध्ययनरत छात्र – छात्राओं के लिए कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कक्षाओं को स्मार्ट बनाएगी। साथ ही स्कूलों में टेबलेट उपलब्ध करा फेस रीडिंग एप से बच्चों की हाजिरी लगाई जाएगी।

नए वर्ष में बेसिक शिक्षा में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। क्योंकि स्कूलों में कक्षाएं स्मार्ट होगी। स्मार्ट क्लास में टेबलेट और कम्प्यूटर से पढ़ाई बच्चों के लिए दिलचस्प बनाई जाएगी। जिले के परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलने के लिए विभाग द्वारा प्रयास गत वर्ष में शुरू कर दिए गए थे। इस वर्ष दो प्राइमरी व दो जूनियर स्कूलों में दो-दो टैबलेट पहुंचेंगे जिसके फेस रीडिंग एप से हाजिरी की शुरुआत होगी। वहीं टैबलेट के माध्यम से पढ़ाई लिखाई भी स्मार्ट होगी।

इसके अलावा जनपद के 1289 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगेगी। सभी केजीबीवी भी स्मार्ट क्लास से लैस होंगे। मार्च, 2023 तक सभी स्कूलों में बाउंड्रीवाल, ब्लैकबोर्ड, पीने का पानी, शौचालय, टाइल्स समेत अन्य सुविधाएं जुटाई जानी हैं। बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि नए वर्ष 2023 में सभी परिषदीय विद्यालयों में और स्मार्ट होगी शिक्षा व्यवस्था । साथ ही सभी केजीबीवी भी स्मार्ट क्लास से लैस होंगे। शासन से दो-दो टैबलेट स्कूल में उपलब्ध कराए जाने की भी योजना है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply