Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

अब फेस रीडर एप के जरिये दर्ज होगी हाजिरी, उपस्थिति दर्ज कराने में नहीं हो सकेगी मनमानी, दिया जाएगा प्रशिक्षण


अब फेस रीडर एप के जरिये दर्ज होगी हाजिरी

कस्तूरबा विद्यालय में दिसंबर से शुरु होगी नई व्यवस्था

उपस्थिति दर्ज कराने में नहीं हो सकेगी मनमानी

अंबेडकरनगर:- आठ कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं व शिक्षक- शिक्षिकाओं को अब फेस रीडर एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करानी होगी। दिसंबर के प्रथम सप्ताह से इस व्यवस्था को लागू करने के लिए बीएसए कार्यालय ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

कस्तूरबा विद्यालयों में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने व छात्राओं और शिक्षक- शिक्षिकाओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए शासन द्वारा लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि बसखारी विकास खंड को छोड़कर अन्य सभी आठ ब्लॉकों में एक-एक कस्तूरबा विद्यालय संचालित हैं।

इन विद्यालयों में लगभग आठ सौ छात्राएं नामांकित हैं। सभी विद्यालयों में लगभग 95 शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी तैनात हैं। अक्सर शिकायतें सामने आती रहती हैं कि शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर विद्यालय नहीं पहुंचती हैं। इसके अलावा छात्राओं की भी उपस्थिति शत प्रतिशत नहीं होती है। इसे गंभीरता से लेते हुए बीते दिनों ही शासन ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया था।

बीएसए कार्यालय के अनुसार नई व्यवस्था के तहत अब फेस रीडर एप के माध्यम से छात्राओं व शिक्षक- शिक्षिकाओं को उपस्थिति दर्ज करानी होगी। विद्यालय का जो भी समय निर्धारित होगा, उसी के अनुरूप हाजिरी दर्ज करानी होगी। यदि इससे तनिक भी विलंब होगा तो एप उपस्थिति दर्ज नहीं करेगा।

दिसंबर के प्रथम सप्ताह से एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए बीएसए कार्यालय ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

दिया जाएगा प्रशिक्षण:-

“फेस रीडर एप के माध्यम से सुचारु रूप से उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सभी वार्डेन, शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।”-सत्यप्रकाश मौर्य, प्रभारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version