चेहरा पहचान प्रणाली से होगी शिक्षकों की हाजिरी
अब परिषदीय स्कूलों में भी शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति व्यवस्थित करने की तैयारी
दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!
गोंडा। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति के लिए अब नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी हो रही है। बीते महीनों में विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षक गैर हाजिर मिले। महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने विद्यालयों का फिर से निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए शिक्षकों की चेहरा पहचान प्रणाली से हाजिरी लेने की तैयारी करने को कहा है।
हाजिरी के लिए चेहरा पहचान प्रणाली कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में लागू की गई है। जिसके तहत नवंबर माह में ही शिक्षकों और छात्राओं की उपस्थिति में काफी अंतर मिला। जिसमें अब सुधार हो रहा है।
अब प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी के लिए प्रधानाध्यापकों को टैबलेट दिए जाने के लिए जिले का ब्यौरा मांगा गया है। टैबलेट में आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस युक्त कैमरे होंगे, जिससे हाजिरी ली जाएगी। स्कूलों में तैनात शिक्षकों की फोटो से हाजिरी की फोटो का मिलान हो जाएगा। वहीं जियो फेसिंग भी इसमें की जाएगी। ताकि अन्य स्थान से शिक्षक फोटो इसमें अपलोड न कर सके।
मानव संपदा व प्रेरणा पोर्टल पर सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों का डाटा मौजूद है। स्कूल खुलने और छुट्टी के समय फोटो ली जाएगी और इससे ही शिक्षकों व छात्रों की हाजिरी लगेगी। जिससे शिक्षकों की गैर हाजिरी पर नियंत्रण लगाया जा सके। प्रभारी बीएसए राम खेलावन सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों पर कार्रवाई की जाएगी।
नवंबर में 114 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई:
जिले में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच के लिए माह नवंबर में दो चरणों में टीमों ने निरीक्षण किया। 15 नवंबर तक 359 स्कूलों की जांच हुई। जिसमें 34 शिक्षक गैर हाजिर मिले थे। इसी तरह 30 नवंबर तक 416 स्कूलों का निरीक्षण हुआ। इसमें 80 शिक्षक गैर हाजिर मिले थे। इन 114 शिक्षकों का वेतन रोका गया है। दिसबंर में 292 ऐसे स्कूलों की जांच हो रही है, जिनका निरीक्षण इस शैक्षिक सत्र में किसी अधिकारी नहीं किया। जिले के 2611 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की हाजिरी मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज होती है। उसी के आधार पर वेतन दिया जाता है। पोर्टल पर 11 हजार शिक्षकों व संविदा शिक्षकों का डाटा दर्ज है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat