Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय शिक्षकों की उपस्थिति प्रेरणा पोर्टल से जल्द होगी शुरू, जानिए…. क्या बोले बीएसए


अलीगढ़:-जिले में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एव शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति प्रेरणा पोर्टल से जल्द शुरू होगी। ऑनलाइन माध्यम से उपस्थिति लगाने में लोकेशन का विकल्प खुला रखने का पेंच भी रहेगा। फिलहाल यह व्यवस्था अटकी है लेकिन नए सत्र से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अब अपनी हाजिरी समय से लगाने के लिए स्कूल में उपस्थित होना पड़ेगा। शिक्षकों की उपस्थिति प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से लगाने की व्यवस्था शुरू होगी। स्कूल समय पर समय से उपस्थित न रहने वाले शिक्षकों को अब स्कूल से दूर रहकर उपस्थिति लगाने पर दंड भी मिलेगा।

नई व्यवस्था के तहत शिक्षक विद्यालय से दूर रहते हुए ऑनलाइन उपस्थिति नहीं लगा सकेंगे। मोबाइल के जरिए प्रेरणा एप पर जब शिक्षक हाजिरी लगाएंगे तो उनको लोकेशन ऑन करनी होगी। तभी हाजिरी का ऑप्शन खुलेगा। लोकेशन ऑन होने से शिक्षकों की वास्तविक जगह का पता पोर्टल पर चलेगा। इस व्यवस्था के तहत ही हाजिरी लगाने का काम शुरू किया जाएगा सभी शिक्षकों के नाम व मोबाइल नंबर पोर्टल पर फीड करने के काम को लगभग पूरा कर लिया गया है। जिले में करीब 5500 नियमित शिक्षक 2500 शिक्षामित्र बार करीब 1500 तक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाते हैं इनकी हाजिरी प्रेरणा पोर्टल के जरिए ही लगाई जाएगी।

इनका कहना है

शासन की ओर से जब ऑनलाइन उपस्थिति लगाने की कार्ययोजना तय करने के संबंध में आदेश आएंगे तो उनका पालन किया जाएगा।- सत्येंद्र कुमार ढाका बीएसए


Exit mobile version