Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

चेहरा दिखाकर लगेगी छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति,


चेहरा दिखाकर लगेगी छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति,

टैबलेट पर फेशियल रिकग्निशन तकनीक का किया जाएगा प्रयोग,

परिषदीय व माध्यमिक स्कूलों में लागू होगी व्यवस्था

लखनऊ : अब सरकारी स्कूलों में शिक्षक और छात्र टैबलेट पर चेहरा दिखाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। फेशियल रिकग्निशन तकनीक के प्रयोग से उपस्थिति लगाने की व्यवस्था होगी। परिषदीय स्कूलों व सरकारी माध्यमिक स्कूलों दोनों में इसके इंतजाम किए जाएंगे।

पहले चरण में 1.36 लाख परिषदीय स्कूलों में 2.09 लाख टैबलेट जल्द देने की तैयारी की जा रही है। आगे माध्यमिकस्कूलों में भी इसे दिया जाएगा। परिषदीय स्कूलों में 1.91 करोड़ विद्यार्थियों और 6.10 लाख शिक्षकों की उपस्थिति पारदर्शी ढंग से दर्ज की जा सकेगी। कितने विद्यार्थियों ने मिड-डे मील खाया, इसका रियल टाइम डाटा विभाग के पास उपलब्ध हो सकेगा। वहीं अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हें देना आसान होगा।


Exit mobile version