Uncategorized
ATEWA RAILY: अटेवा की रैली को लुआक्टा का समर्थन, जानिये…. क्या है लुआक्टा
ATEWA RAILY: अटेवा की रैली को लुआक्टा समर्थन

लखनऊ: Atewa पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के विरोध में 22 अक्टूबर 2021 को प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों एवं 21 नवंबर को लखनऊ में होने वाली रैली का लुआक्टा ने समर्थन किया है। लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने बताया कि यह संघर्ष मानव जीवन के मौलिक अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए है पद यात्रा 22 अक्टूबर को शहीद स्मारक से स्व. बी.एन सिंह की प्रतिमा तक होगी।
जाने क्या है लुआक्टा:
लुआक्टा यानी लखनऊ यूनिवर्सिटी संबद्ध कालेज शिक्षक संघ। लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों का संगठन है विश्वविद्यालय से कुल 20 डिग्री कॉलेज संबंध है।