ख़बरों की ख़बर

#OPS restore || पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ममता बनर्जी से मिला अटेवा


पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ममता बनर्जी से मिला अटेवा

लखनऊ:- ऑल टीचर से एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा), पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। पश्चिम बंगाल सरकार अपने कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन बहाली लागू कर रखा है।

एनएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने मुलाकात करके देश भर में चल रहे पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन से अवगत कराया। पश्चिम बंगाल में पुरानी पेंशन जारी रखने के लिए उनका आभार व्यक्त किया

साथ ही उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण की समाप्ति के संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एकमात्र राज्य पश्चिम बंगाल है, जहां आज भी पुरानी पेंशन जारी है देश के लिए यह एक नजीर है। पुरानी पेंशन केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार और राज्य के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार दे सकती है। यह संवैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत आता है। उसी के तहत पश्चिम बंगाल में पुरानी पेंशन शिक्षकों व कर्मचारियों को दी जा रही है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button