अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज
प्रयागराज। कोरांव स्थित अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रविवार को दिन में 12 से दो बजे के बीच होगी। छठवीं और नौंवी कक्षाओं में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षाओं में 5765 विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें से छठवीं की प्रवेश परीक्षा में 3320 तथा नौंवी के लिए 2445 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। मंडल में कुल 26 केंद्रों पर परीक्षा होगी। वहीं प्रयागराज में आठ केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में करीब एक हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। दोनों ही कक्षाओं में 140-140 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।
