कृपया राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक 5005 दिनांक 14जनवरी 2022 के आलोक में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समेकित शिक्षा से सम्बंधित Assistive Technology Innovations हेतु एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन दिनांक 17 जनबरी 2022 को दोपहर 01बजे से शायं 05 बजे तक किया जा रहा हैl वेबीनार का सजीव प्रसारण दूरदर्शन के DTH Channels पर किया जायेगा साथ ही Cisco Webax व YouTube पर भी उपलब्ध रहेगा l मीटिंग से जुड़ने के लिए Links निम्नवत हैं –
URL: https://aicteindia.webex.com/aicteindia/j.php?MTID=me44d16c2ce8fbd31e174bd17ead856f2


PWD : 915544
Event number: 2519 556 9200
Event password: 915544 (915544 from phones)


YouTube Link for the event: https://youtu.be/FTZDPR4Q1MI


कृपया उपरोक्त विवरण व Links समस्त अध्यापकों, अकादमिक रिसोर्स पर्सन, स्पेशल एजुकेटर व कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों आदि के WhatsApp ग्रुप पर भेजने का कष्ट करें जिससे इनके द्वारा Links समस्त बच्चों (डिसेबल्ड व नॉन डिसेबल्ड)के अभिभावकों को भेजा जा सकेगा और उपरोक्त समस्त प्रतिभागी वेबीनार में प्रतिभाग कर सकेंगेl वेबीनार से प्राप्त जानकारी का उपयोग दिव्यांग बच्चों की समेकित शिक्षा के लिए किया जा सकेगा जिससे भविष्य में समस्त दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़कर शिक्षा प्रदान करने में सुगमता होगीl


Leave a Reply