बेसिक शिक्षा // सहायक अध्यापिका ने खंड शिक्षा अधिकारी को पीटा, मचा हड़कंप, बीएसए ने किया निलंबित

प्रयागराज: सैदाबाद विकासखंड के संविलियन विद्यालय मलेथुआ की सहायक अध्यापिका कविता कुमारी ने खंड शिक्षा अधिकारी सादाबाद की पिटाई कर दी। इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बीईओ की आख्या पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने शिक्षिका तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की जांच हंडिया बीईओ ममता सरकार को सौंपी गई है।

बताया जाता है कि मंगलवार को विद्यालय की जांच करने पहुंचे सैदाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी के साथ सहायक अध्यापिका कविता कुमारी के द्वारा पिटाई कर दी। गई इस मामले में भी ऐसे ने उन्हें निलंबित कर दिया इसके अलावा उनके ऊपर कई और अनियमितता के आरोप पाए गए। जांच रिपोर्ट में कहा गया कि शिक्षा कविता कुमारी के द्वारा शिक्षण कार्य में कोई रुचि नहीं ली जाती। साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना सहित पदीय दायित्वों के प्रति भी लापरवाही का आरोप है। जो अध्यापक आचरण सेवा नियमावली के विपरीत है। निलंबन की अवधि में सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय मवैया विकासखंड सैदाबाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। बीएसए ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया ममता सरकार को सौंपी है। रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जा सकती है।


Leave a Reply