Uncategorized

सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा ने जाना स्कूलों में शिक्षण का हाल, कई स्कूलों का किया निरीक्षण


सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा ने जाना स्कूलों में शिक्षण का हाल, कई स्कूलों का किया निरीक्षण

हाथरस:- सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा अलीगढ़ मंडल ने बृहस्पतिवार को विकास खंड हाथरस के स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का हाल जाना । आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की बारीकी को भी परखा । निरीक्षण के बाद एडी बीएसए दफ्तर पहुंचे यहां बीएसए संदीप कुमार और विभागीय कर्मचारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की।मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल गंगोली में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) अलीगढ़ पूरन सिंह ने तिरंगा रंग के गुब्बारे हवा में उड़ाकर देश भक्ति का संदेशदिया । एएसपी प्रकाश कुमार व डॉ . विकास कुमार शर्मा ने विरंगा रैली का शुभारंभ किया ।

विद्यालय में एक नवाचार के तहत निपुण बाल संसद के मंत्रिमंडल के लिए मतदान हुआ । एड़ी पूरन सिंह व एएसपी प्रकाश कुमार ने मतदान प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया और बाल मतदाताओं से सवालों के जवाब भी दिए । यहां प्रधानाध्यापक हेमंत कटारा , दीक्षा शर्मा , अनीता लहरी , सत्यवती , रविकांत मिश्र , बृजेश वशिष्ठ , नवीन कुमार ( ग्राम प्रधान पति ) , , विक्रम अग्निहोत्री , अशोक कुमार उपस्थित रहे । एडी ने बीएसए संदीप कुमार से कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर कर्मचारियों के साथ बैठक की ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button