निपुण लक्ष्य एप के छात्रों के आकलन में यह जिला अव्वल

ज्ञानपुर। निपुण लक्ष्य एप द्वारा छात्रों के आकलन के मामले में जनपद में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि इस साल विशेष अभियान के तहत वर्तमान शैक्षिक सत्र में जिले के 87000 आकलन निपुण लक्ष्य एप से किया गया, जो किसी जनपद द्वारा प्रदेश में सर्वाधिक है।

उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र द्वारा 748, भदोही द्वारा 18793, सुरियावां द्वारा 8997, डीघ ने 12899, ज्ञानपुर ने 16448,अभोली द्वारा 5970 तथा औराई ने 23367 छात्रों का आकलन शामिल है। निपुण लक्ष्य ऐप पर प्रत्येक शिक्षक की आईडी प्रदेश द्वारा बनाई गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी गौरांग राठी के कुशल मार्गदर्शन में नए नवाचारों और नेतृत्व को लेकर कार्य किया जा रहा है।

निपुण लक्ष्य एप पिछले सत्र में एक नवीन शैक्षिक पहल के रूप में शुरू हुई। जिसमें छात्रों की शैक्षिक उपलब्धि आकने का कार्य किया गया। हर शनिवार को छात्रों के आकलन का विशेष अभियान चलाया गया था। इसके बेहतर नतीजे आए।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply