★ यूपी समेत 5 राज्यों में आये आज विधानसभा चुनाव का परिणाम।
★ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आ जाएगा रिजल्ट।
★आज सुबह 8:00 बजे शुरू होगी मतगणना।
★ सबसे पहले पोस्टल बैलट, सर्विस वोट की गिनती की जाएगी शुरू।
★ 8:30 बजे ईवीएम की भी गणना शुरू हो जाएगी।
★ 75 जिलों की सभी 403 सीटों पर होगी काउंटिंग।
★ प्रदेश भर में कुल 84 मतगणना केंद्र बनाए गए।
★ आगरा जिले में पांच मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
★ अमेठी अंबेडकर नगर मेरठ में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
★देवरिया आजमगढ़ में भी दो-दो मतगणना केंद्र हैं।
★ बाकी अन्य सभी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र बने हैं।
★ मतगणना के लिए 403 प्रेक्षक तैनात किए गए हैं।
★ प्रत्येक विधानसभा के लिए एक-एक प्रेक्षक तैनात है।
★ मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।
★ काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
★ अर्धसैनिक बल पीएसी और पुलिस रहेगी तैनात।
★ विजय जुलूस, रैली पर पूर्ण रुप से रहेगा प्रतिबंध।