आश्रम पद्धति स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षिक सत्र


आश्रम पद्धति स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षिक सत्र

लखनऊ : समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित आश्रम पद्धति के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विभाग एक अप्रैल से आरंभहोने वाले आश्रम पद्धति स्कूलों के शैक्षिक सत्र का कैलेंडर तैयार कर रहा है। इस बार कक्षा छह की सात हजार सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च है।

आश्रम पद्धति के 100 विद्यालय उप्र में संचालित हो रहे हैं। इन आवासीय स्कूलों में 70 हजार बच्चों के पढ़ने की क्षमता है। कक्षा छह में जहां सात हजार सीटों पर प्रवेश होंगे, वहीं, कक्षा सात, आठ और नौ में रिक्त सीटों पर प्रवेश की तैयारी है। इन विद्यालयों में अनुसूचित जाति/ जनजाति के 60 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के 25 और सामान्य वर्ग के 15% बच्चों के लिए सीटें आरक्षित हैं। विद्यालय में बच्चों को निश्शुल्क भोजन, आवासीय सुविधा के साथ गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाती है। इस बार आवासीय स्कूलों के बच्चों को अभ्युदय कोचिंग के अंतर्गत जेईई व नीट की तैयारी के लिए उनकी करियर काउंसिलिंग भी की जाएगी।


Exit mobile version