आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को
बहराइच। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बभनी रिसिया एवं राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय जनजाति विकास बिछिया मिहींपुरवा में शिक्षा सत्र 2025-26 में 27 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाएगा।

कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कक्षा 10 में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए एक से 15 मार्च तक किसी भी कार्यदिवस में आवेदन-पत्र निःशुल्क प्राप्त किये एवं जमा किये जा सकते हैं। पात्र आवेदकों की सूची 20 मार्च को सम्बन्धित विद्यालयों के सूचना पट पर चस्पा की जायेगी। 26 मार्च को प्रवेश-पत्र का वितरण किया जायेगा। 27 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्र व परीक्षा का समय प्रवेश पत्र पर अंकित रहेगा।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat Whatsapp Channel Linkhttps://whatsapp.com/channel/0029Vag42TF3rZZgqVMYl12A