मानदेय न मिलने पर आशाओं ने किया धरना प्रदर्शन
बरेली:भमोरा/अलीगंज:- चार माह से प्रोत्साहन राशि और मानदेय न मिलने का आरोप लगाते आशा वर्करों ने सीएचसी भमोरा और मझगवां के गेट पर ताले जड़ दिए। आशा वर्करों ने सीएचसी परिसर में धरना-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।बुधवार को भमोरा सीएचसी परिसर में आशा वर्कर एकत्र हुईं। आशा कर्मचारी संघ की अध्यक्ष माया देवी के नेतृत्व में आशा वर्करों के साथ सखी संगिनी महिलाओं ने सीएचसी मेन गेट पर ताला लगाकर विरोध जताया।
माया देवी, नजमा, सोनम, कविता रानी, सीमा शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले 2200 और राज्य सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के 1500 सौ रुपये अब तक नहीं मिले हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. गौरव शर्मा ने बताया बजट की कमी के चलते चार माह से मानदेय, प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। मझगवां में राजेश्वरी, शिल्पी, अनीता, तबस्सुम, विनीता देवी, सपना शर्मा ने सीएचसी प्रभारी डॉ. वैभव राठौर को ज्ञापन दिया।