पांच वर्षों से एरियर भुगतान के लिए भटक रहे शिक्षक, विभाग की सुस्त नीति के चलते खत्म नहीं हो रही समस्या

फतेहपुर:-बेसिक शिक्षा विभाग को शिक्षकों के एरियर भुगतान की | सुध नहीं ले रहा है । पांच साल के अंतराल में हुई चार भर्तियों के शिक्षकों का एरियर लटका हुआ है । नौकरी पाने के बाद शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के चलते पहले वेतन पाने के लिए वर्षों से चक्कर काट रहे हैं ।

नियमतः शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन होने के बाद वेतन शुरू कर दिया जाना चाहिए और बिना मांग के एरियर का भुगतान कर देना चाहिए । बेसिक शिक्षा विभाग में यह काम नहीं हो रहा है । इससे सैकड़ों शिक्षक और शिक्षिकाएं परेशान घूम रहे हैं । जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ( बीएसए ) संजय कुमार कुशवाहा ने कहा , जिले में कुर्सी संभालने के बाद प्रकरण संज्ञान में आया तो जांच की पता चला कि भारी संख्या में एरियर और के प्रकरण हैं । जिनको बारी बारी निपटाया गया है ।

अब एरियर के कुछ प्रकरण शेष हैं । जिन पर संजीदगी बरती जा रही है जल्द की एरियर का भुगतान करना किया जाएगा । प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपी सूची , जताई नाराजगी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार त्रिपाठी कहते हैं कि भुगतान के मामले सुस्ती बरती जा रही है । दौड़ धूप के बाद समय से एरियर भुगतान विभाग नहीं कर रहा संगठन मंत्री होने के नाते उन्होंने जानकारी आए एरियर प्रकरण को सूचीबद्ध करते हुए बीएसए को पत्र सौंपा है । इसमें मांग की गई कि लंबा अर्सा बीत चुका है कई भर्तियों शिक्षक और शिक्षिकाओं के एरियर भुगतान नहीं किए हैं । मामले को जल्द हल करके राहत दी जाए ।


Leave a Reply