प्रतापगढ़ में समाकेतिक विद्यालय का काम धीमा, मंत्री ने दिया नोटिस

मानक के अनुसार बच्चे न होने पर पूछा, क्या है कमी का कारण

प्रयागराज:पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप को प्रयागराज में पहले दौरे में तमाम खामियां मिली। पहली बार जिले में निरीक्षण व तैयारियों की समीक्षा करने आए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने खामियों पर कहीं अफसरों को सलाह दी तो कहीं कार्यदायी एजेंसी को कार्य प्रणाली में सुधार के लिए नोटिस दिया। मंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जैसे अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग चलती है, वैसे ही पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए भी चलनी चाहिए।मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। मंत्री का कहना था कि अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए चलाई गई योजना अच्छी है। वह आगे भी बढ़े और बढ़ रहे हैं। पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे वह भी आगे बढ़ें।

प्रयागराज आने के बाद मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के पास बचपन डे केयर स्कूल का निरीक्षण किया। विद्यालय में 54 बच्चे पंजीकृत थे, लेकिन यहां बच्चे कम आए थे। इस पर मंत्री ने सवाल पूछा तो लोगों ने बताया कि कोरोना काल में बच्चों का आना कम हुआ है। मंत्री ने कहा कि बच्चों की संख्या बढ़ाएं। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्कूल में स्वच्छता का ध्यान दिया जाए। इसके बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस में मंडल के चारों जिलों के अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान समीक्षा में पाया कि प्रतापगढ़ में बन रहे सामाकेतिक विद्यालय का काम बहुत धीमा है। मंत्री ने इस पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अफसरों से कार्यदायी एजेंसी को नोटिस देकर कार्यशैली में सुधार लाने को कहा। वहीं सभी अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। प्रयागराज के जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी से पूछा कि योजनाओं के तहत दिव्यांगों को सहायता कितने दिन में मिल जाती है। अफसर के जवाब से मंत्री संतुष्ट मिले। इसके बाद उन्होंने पिछड़ा वर्ग स्कॉलरशिप और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत अफसरों से पूछा। कितने पात्रों के खाते में राशि पहुंची है और कितने पात्रों के खाते में जानी है। मंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुसार हर पात्र को चयनित कर समय से उसे योजना का लाभ दें। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने विभाग की योजनाओं के बारे में बताया।


Leave a Reply