बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

एआरपी की चयन परीक्षा में 49 पास तो 106 फेल


एआरपी की चयन परीक्षा में 49 पास तो 106 फेल

Prerna DBT App New Version 1.0.0.46 Download या अपडेट करने के लिए Click करे!

प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के माध्यम से शैक्षिक स्तर सुधारने के उद्देश्य से एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के चयन के लिए आयोजित परीक्षा में 106 शिक्षक फेल हो गए। 49 को ही सफलता मिली। वहीं, लिखित परीक्षा में सफल को सोमवार को डायट में माइक्रो टीचिंग (शिक्षण प्रदर्शन) के लिए बुलाया गया है। इसके बाद सभी उत्तीर्ण का साक्षात्कार कर अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

20 मार्च को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के लिए कुल 201 शिक्षकों ने आवेदन किया। इनमें से दो आवेदन अपूर्ण होने के कारण अमान्य कर दिए गए। बचे 199 आवेदनों की जांच के बाद 179 शिक्षक लिखित परीक्षा के लिए पात्र पाए गए। इसमें कुल 155 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। इसमें 24 अनुपस्थित रहे।

डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने शनिवार को परिणाम जारी कर दिया। हिंदी में 27 आवेदकों में से सात, अंग्रेजी में 16 में से 11, सामाजिक विषय में 51 में से आठ, गणित में 35 में से 14, जबकि विज्ञान में 26 शिक्षकों में से नौ सफल हैं। दूर के ब्लॉकों में न जाने से बचने के लिए कई ब्लॉक के शिक्षकों ने आवेदन नहीं किया था।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button