बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

परिषदीय विद्यालयों की निगरानी के लिए तैनात होंगे एआरपी


परिषदीय विद्यालयों की निगरानी के लिए तैनात होंगे एआरपी

महराजगंज, परिषदीय विद्यालयों की निगरानी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग में अकादमिक रिर्सोस पर्सन, एआरपी का चयन किया जाएगा। इनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए होगा।

चयनित होने के बाद एआरपीओ को हर माह 2500 रूपये पारिश्रमिक भी मिलेगा। चयन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों से आवेदन मांगा है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लाक संसाधन केंद्रों पर रिक्त 58 पदों पर एआरपी का चयन होना है। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर कार्यरत शिक्षकों का चयन होना है। आवेदन 20 फरवरी तक किया जा सकता है। बीएसए प्रदीप शर्मा ने बताया कि एआरपी का चयन एक वर्ष के लिए होगा। एक वर्ष बाद परफारमेंस के आधार पर नवीनीकरण किया जाएगा। तीन वर्ष पूरा होने के बाद फिर से नई चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। चयनित एआरपी को हर माह 2500 रुपये भत्ता दिया जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button