Uncategorized

ARP चयन हेतु लिखित परीक्षा 14 सितम्बर को, 12 पदों के लिए देखे अर्ह एवं अनर्ह परीक्षार्थियों की सूची व आदेश।


 ARP चयन हेतु लिखित परीक्षा 14 सितम्बर को, 12 पदों के लिए देखे  अर्ह एवं अनर्ह परीक्षार्थियों की सूची व आदेश

फतेहपुर:– बेसिक शिक्षा विभाग ने शेष अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ARP)  भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिक्त 12 पदों के लिए 14 सितम्बर 2021 को राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

जिले में ARP के 56 पद भरने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग फतेहपुर को 2 साल से मशक्क्त करनी पडरहि है। इससे पहले 2 बार ARP चयन की परीक्षाएं कराई जा चुकी है। लेकिन अभी तक 12 पड़ रिक्त पड़े हुए है। विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए ब्लॉक स्तर पर ARP का चयन किया जाता है।


Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Back to top button