Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बीएसए ने अपात्र एआरपी की नियुक्ति के मांगे दस्तावेज


बीएसए ने अपात्र एआरपी की नियुक्ति के मांगे दस्तावेज

लखनऊ। बीएसए ने कहा है कि सरोजनीनगर में हाल में तैनात अपात्र एआरपी भूपेश ओझा की खुद जांच करेंगे। उन्होंने बीईओ से एआरपी के शैक्षिक प्रमाण पत्र समेत आवेदन पत्र और नियुक्ति से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। साथ ही मोहनलालगंज के जिस प्राइमरी स्कूल में एआरपी सहायक शिक्षक के पद पर तैनात था वहां से भी ब्योरा तलब किया है।

पांच साल का शिक्षण अनुभव पूरा न होने के बावजूद भूपेश को गणित विषय का एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) बना दिया है। गुरूवार को ‘हिन्दुस्तान में अपात्र शिक्षक को एआरपी बना दिया शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आए। बीएसए अरुण कुमार ने मोहनलालगंज और सरोजनीनगर के बीईओ से एआरपी की नियक्ति से जुड़े सभी दस्तावेज मांगे हैं। बीएसए ने बताया कि दस्तावेज मांगकर जांच की जाएगी। तथ्य छुपाए जाने पर आरोपी की नियुक्ति रद्द की जाएगी।


Exit mobile version