शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए पुरस्कार योजना के अंतर्गत सम्मानित किया जाना है।

प्रयागराज । राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 20 जून तक जा ऑनलाइन आवेदन किया सकता है । योग्य शिक्षक इस पुरस्कार के लिए भारत सरकार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखकर विद्यालय शिक्षकों को अधिक से अधिक आवेदन के लिए प्रेरित करने को कहा है ।

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार तथा शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार योजना के अंतर्गत सम्मानित किया जाना है जिला विद्यालय निरीक्षक ने पत्र लिखा है कि संयुक्त सचिव भारत सरकार , शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के पत्र में दिए निर्देशानुसार राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2022 में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए प्रेरित करें । साथ ही आवेदन पत्र पोर्टल पर भरवाने के साथ ही एक हार्ड कापी डीआईओएस कार्यालय में उपस्थित कराएं ताकि इसे जिला चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके । चार और पांच सितंबर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा ।


Leave a Reply