राज्य अध्यापक व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन करें 30 तक
लखनऊ:- नए नियमों व मानकों के आधार पर राज्य अध्यापक और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार 2022 के लिए 30 नवम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए राजकीय, एडेड माध्यमिक विद्यालयों और संस्कृत स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक आवेदन कर सकेंगे।मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए यूपी बोर्ड के वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। । आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट http://school.upmsp.edu.in पर किए जा सकेंगे।
इस बार दोनों में 18-18 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें भी सिर्फ दो-दो प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक होंगे जबकि 14-14 सहायक अध्यापक पुरस्कार पाएंगे। इसमें विषय व वर्गवार अलग-अलग मानक तय हुए हैं। वहीं आर्हता अंक के लिए भी मानकों का निर्धारण किया गया है। पिछले पांच वर्षों में स्कूल का परिणाम 90 फीसदी देने वाले ही इसमें आवेदन कर सकेंगे। इस बार दो प्रधानाचार्य, दो प्रधानाध्यापक, तीन भाषा शिक्षक, दो गणित शिक्षक, तीन विज्ञान वर्ग के शिक्षक, तीन मानविकी और तीन कृषि, वाणिज्य, कला, संगीत व व्यायाम के शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat