Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

जिले के 18 एडेड स्कूलों में लिपिक पद के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता व जरूरी बातें


जिले के 18 एडेड स्कूलों में लिपिक पद के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता व जरूरी बातें

वाराणसी:- वाराणसी जिले के 18 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती शुक्रवार से शुरू हो गई है । इसको लेकर शिक्षा निदेशक माध्यमिक की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश जारी कर दिए गए हैं । भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा । वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर डाक से विद्यालय स्तर पर आवेदन करना है । छह अक्तूबर से शुरू हुए आवेदनों के लिए अभ्यर्थी रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 27 अक्तूबर तक संस्था के प्रबंधक को भेजेंगे । इसके बाद अभ्यर्थियों की पीईटी परीक्षा में प्राप्त परसेंटाइल स्कोर के आधार पर मेरिट सूची तैयार होगी ।

मेरिट सूची में आने वाले आवेदकों की कंप्यूटर टाइपिंग की परीक्षा होगी । सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले टॉप तीन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा । निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज तुलसीपुर में लिपिक के एक पद के लिए पहले दिन छह लोगों ने आवेदन पत्र लिया है । अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पीईटी ( प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ) में 50 व उससे अधिक पर्सेटाइल स्कोर प्राप्त करना होगा । जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि वाराणसी के कुल 18 विद्यालयों में लिपिक के एक – एक रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है । इन सभी विद्यालयों को विज्ञापन का प्रारूप भेजा जा चुका है । ज्यादा जानकरी के लिए देखें वेबसाइट http://upsssc.gov.in/default.aspx

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version