स्थानान्तरण (Transfer)

माध्यमिक स्कूलों में तबादले के लिए आवेदन आज से, 27 जून तक लिए जाएंगे आवेदन


अधिकतम 10 फीसदी तबादले, चार फीसदी विभागीय मंत्री के निस्तारण पर

विकल्प में पांच स्कूलों का होगा चयन,एक से अधिक आवेदक होने पर वरिष्ठ को दी जाएगी वरीयता

लखनऊ:-राजकीय इंटर व हाईस्कूलों के शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, प्रवक्ता आदि के तबादले के लिए आवेदन शुक्रवार से लिए जाएंगे। 27 जून की दोपहर तक आवेदन किए जा सकेंगे। 30 जून तक तबादला सूची जारी करने की तैयारी है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव शम्भु कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।


स्थानान्तरण के लिए जिला, स्कूल, विषयवार रिक्तियों का प्रदर्शन वेबसाइट पर किया जाएगा। इसके लिए मानक तय कर दिए गए हैं। गंभीर बीमारी, पति-पत्नी की तैनाती वाले जिले, तलाकशुदा शिक्षक या शिक्षिका आदि के लिए मानक के नंबर तय किए गए हैं। आवेदन पत्र सत्यापन एवं अग्रसारण की कार्यवाही जिला विद्यालय निरीक्षक करेंगे। किसी प्रकार की शिथिलता (गलत सत्यपान-अग्रसारण) सामने आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन विभिन्न संस्थानों जैसे एससीईआरटी, पाठ्य पुस्तक अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा परिषद आदि संस्थानों में कार्यरत माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित, नियुक्त प्रधानाध्यापक, उप प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सहायक अध्यापक के समकक्ष पदधारकों को भी इस स्थानान्तरण प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। ऑनलाइन स्थानान्तरण के लिए आवेदन करने वालों की पिछले तीन वर्षों की गोपनीय आख्या उत्कृष्ट श्रेणी की होनी चाहिए और उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

खास-खास-

  1. लखनऊ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में शिक्षकों को नहीं मिलेंगे तबादले
    मेरठ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी में जिला मुख्यालय के आठ किमी के अंदर नहीं मिलेगा तबादला
  2. अधिकतम 10 फीसदी तबादले, चार फीसदी विभागीय मंत्री के निस्तारण पर
  3. 31 मार्च, 2019 के बाद नियुक्त शिक्षक-प्रधानाध्यापक पात्र नहीं
  4. विकल्प में पांच स्कूलों का होगा चयन
  5. आकांक्षी जिलों, बुंदेलखण्ड व 100 आकांक्षी ब्लॉकों से आवेदन तभी कर सकेंगे जब पिछले तीन वर्षों का परीक्षाफल 70 फीसदी से ऊपर, विकल्प के आने पर ही किया जाएगा रिलीव
    -एक से अधिक आवेदक होने पर वरिष्ठ को वरीयता दी जाएगी।

Teacher’s Mutual Transfer Group से जुड़ने के लिए क्लिक करे।

https://chat.whatsapp.com/FmD1BcAnPweLWd3A0DtC9M


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button