Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन अब 5 अक्तूबर तक


राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन अब 5 अक्तूबर तक

वाराणसी । राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 11 दिन और बढ़ा दी गई है । परीक्षा के लिए अब आवेदन 5 अक्टूबर तक किया जा सकेगा । संशोधन के लिए 6 से 8 अक्तूबर तक का समय तय किया गया है । बनारस से कुल 940 आवेदन हो चुके हैं , जो अब तक का रिकॉर्ड है । निर्धन वर्ग के कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा में इस साल नियम कुछ शिथिल किए गए हैं ।

शासन ने सूबे से ढाई लाख आवेदनों का लक्ष्य दिया है । इस हिसाब से बनारस से चार हजार विद्यार्थियों को आवेदन कराने का लक्ष्य रखा गया । आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म के साथ अपना आय और जाति प्रमाण पत्र भी अपलोड करना था । तहसील पर प्रमाण पत्र बनने में देरी के कारण आवेदन की गति भी धीमी चल रही है । बीएसए डॉ . अरविंद पाठक ने आवेदक विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र बनाने में तेजी लाने के लिए जिले की तीनों तहसीलों के एसडीएम को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है । परीक्षा के नोडल बनाए गए शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले तक बनारस से परीक्षा के लिए 940 आवेदन हो चुके हैं । पिछले वर्ष आवेदनों की संख्या 871 थी

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version