Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षकों के 4163 पदों पर भर्ती को आवेदन आज से


शिक्षकों के 4163 पदों पर भर्ती को आवेदन आज से

प्रयागराज:प्रदेश के 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 कुल 4163 पदों पर आवेदन गुरुवार से शुरू हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी 2022 के लिए अभ्यर्थियों से नौ जून से नौ जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: तीन और छह जुलाई है। पूरी तरीके से भरे हुए फॉर्म नौ जुलाई तक जमा होंगे। चयन बोर्ड के सचिव नवल किशोर ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का अध्ययन करने के बाद आवेदन करें। आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।नई भर्ती के लिए चयन बोर्ड ने तीन से 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन रिक्त पदों की सूचना मांगी थी। जिला विद्यालय निरीक्षकों से टीजीटी के 4500 और पीजीटी के 850 रिक्त पदों की सूचना मिली थी। उसके बाद दो बार रिक्त पदों सत्यापन कराया गया ताकि चयनित अभ्यर्थियों को समायोजन के लिए भटकना न पड़े। विज्ञापन जारी करने से पहले पूर्व में नियुक्त लेकिन किन्हीं कारणों से कार्यभार ग्रहण न कर सकने वाले शिक्षकों का समायोजन किया गया। फिर शेष बचे टीजीटी के 3539 और पीजीटी के 624 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चयन बोर्ड ने पिछले साल सबसे बड़ी भर्ती महज छह महीने में पूरी की थी।

टीजीटी हिन्दी-अंग्रेजी में सर्वाधिक 577-577 पद

प्राइवेट एजेंसी से काम लेने पर उठे सवाल

प्राइवेट एजेंसी से काम लेने उठे सवाल


थाली पीटकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन


प्रयागराज। नई भर्ती में टीजीटी के तहत बालक वर्ग में 3213 और बालिका वर्ग में 326 जबकि पीजीटी के तहत बालक व बालिका वर्ग में क्रमश: 549 व 75 पद हैं। टीजीटी के 15 विषयों में दोनों वर्गों को जोड़कर सर्वाधिक पद हिन्दी व अंग्रेजी विषयों में हैं। इसके बाद विज्ञान में 540 और गणित में 533 शिक्षकों का चयन होगा। पीजीटी के 18 विषयों में सर्वाधिक 85 पद हिन्दी विषय के हैं।


Exit mobile version