CTET डुप्लीकेट प्रमाणपत्र और मार्कशीट के दस्तावेजों को प्राप्त करने को अब ऐसे करना होगा आवेदन, देखें प्रक्रिया व विज्ञप्ति
Duplicate Documents: PUBLIC NOTICE Dated: 30/09/2022
सार्वजनिक सूचना बोर्ड की नीति के अनुसार सी.टी.ई.टी / वर्ष 2011 से 2016 एवं आगे तक के प्रमाणपत्र और मार्कशीट के लिए इच्छुक उम्मीदवार केवल CTET की वेबसाइट DADS ctet website ie. https://ctet.nic.in/duplicate-marks-sheet-and%20certificate/ पर ऑनलाइन के माध्यम से ही आवेदन कर सकते है । सी.टी.ई.टी परीक्षा वर्ष 2011 से 2016 एवं आगे तक के प्रमाणपत्र और मार्कशीट के दस्तावेजों का कोई भी ऑफलाईन आवेदन इस कार्यालय में स्वीकार नही किया जाएगा । अगर आनेदक ऑफ़लाईन डुप्लीकेट प्रमाणपत्र और मार्कशीट के दस्तावेजों के लिए आवेदन करते हैं तो उनका प्रार्थना पत्र एंव DD स्वीकार नही किया जाएगा ।
https://ctet.nic.in/duplicate-marks-sheet-and%20certificate/
निदेशक ( सी.टी.ई.टी )
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat