20 मई आवेदन की अंतिम तिथि, जुलाई में प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित

बरेली । बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 18 अप्रैल से एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे । 20 मई अंतिम तिथि है । विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को घोषित कार्यक्रम के मुताबिक की गई है । इस बार आवेदन शुल्क करीब 33 फीसदी तक कम किया गया जो है , अब जुलाई में प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित सामान्य , पिछड़े वर्ग और राज्य के बाहर केअभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये और विलंब शुल्क के साथ 16 सौ रुपये निर्धारित है । एससी / एसटी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आवेदन शुल्क करीब पांच सौ रुपये और विलंब शुल्क के साथ आठ सौ रुपये निर्धारित हैं । प्रवेश परीक्षा के बाद सफल होने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग फीस 650 रुपये तय की गई है जो पहले एक हजार रुपये थी । रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव व प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक डॉ . राजीव कुमार की ओर से शुक्रवार को बीएड प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है । रेलवे , यूपीएससी , अधीनस्थ सेवा चयन आयोग , माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख में कोई टकराव न हो , इसके लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित करने के लिए सात सदस्यीय कोर ग्रुप का गठन भी किया गया है ।


Leave a Reply