बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन शुरू, देखें नवोदय फार्म भरने हेतु आवश्‍यक निर्देश


नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन शुरू, नवोदय फार्म भरने हेतु आवश्‍यक निर्देश

नवोदय फार्म भरने हेतु आवश्‍यक निर्देश

नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2023-24) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू

Registration & Details Log in: https://navodaya.gov.in

https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration

Download प्रास्पेक्टस की PDF

अंतिम तिथि – 31.01.2023

पेपर की तिथि – 29.04.2023

आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी,,,,जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का केवल एक ही चरण है।

1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि प्रिन्सिपल और आवेदक एवं,,परिजन के हस्ताक्षर सहित होना अनिवार्य है इसे वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है।

आवेदन प्रारम्‍भ करने से पहले कृपया निम्‍नानुसार स्‍केंड कॉपी तैयार रखें।

अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 kb के बीच होना चाहिए।)

अभिभावक के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 kb के बीच होना चाहिए।)

अभ्‍यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10-100 kb के बीच होना चाहिए।)

Registration & Details Log in:https://navodaya.gov.in

अभिभावक तथा अभ्‍यर्थी द्वारा हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र (हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र का आकार 50-300 kb के बीच होना चाहिए।) OBC के अभ्‍यर्थियों को आरक्षण केवल केन्‍द्रीय सूची के अनुसार दिया जाएगा। केन्‍द्रीय सूची के अन्‍तर्गत नहीं आने वाले OBC के अभ्‍यर्थी कृपया सामान्‍य अभ्‍यर्थी के रूप में आवेदन करें।

आवश्यक योग्यताएँ- आवेदक वर्तमान सत्र 2022-23 में जिले की किसी भी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए।

आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2011 से 30-04-2013 (दोनों तिथियाँ भी शामिल)

Registration & Details Log in:https://navodaya.gov.in

Registration & Details Log in:https://navodaya.gov.in

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button