डीएलएड की 2.41 लाख सीटों पर प्रवेश को आवेदन 15 से, देखें डायट की फीस व निजी कॉलेजो की फीस का विवरण

प्रयागराज:-डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून को अपराह्न से शुरू होंगे। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 और 3087 निजी डीएलएड कॉलेजों की 230850 कुल 241450 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: छह व सात जुलाई है। जबकि आवेदन पूर्ण कर प्रिंट आउट लेने की अंतिम तिथि नौ जुलाई है।परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से बुधवार को जारी सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर देय नहीं होगा। इसलिए आवेदन के समय पंजीकरण फॉर्म फाइनल सेव करने से पूर्व ऑनलाइन अंकित प्रविष्टियों का मिलान मूल अभिलेखों से अवश्य कर लें ऑनलाइन आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आयु, आवेदन शुल्क, चयन का मानक एवं अन्य शर्ते सहित विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाइट https://updeled.gov.in पर उपलब्ध है। इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म व आवेदन शुल्क जमा करने के लिए बैंक का लिंक उपलब्ध है।

डायट की फीस 10,200 व निजी कॉलेज की 41 हजार

प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षण के लिए डायट की एक साल की फीस 10200 रुपये है। वहीं निजी कॉलेजों के लिए प्रति वर्ष 41 हजार रुपये फीस देनी होगी। अभ्यर्थियों से निर्धारित से अधिक फीस लेने पर निजी कॉलेज की संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी।


Leave a Reply