अवमानना में बीएसए हाईकोर्ट में हुए पेश

प्रयागराज:- बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद लालजी यादव सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में हाजिर हुए और आदेश पालन के लिए एक हफ्ते का अतिरिक्त समय मांगा । उन्होंने हलफनामा दाखिल कर कोर्ट को बताया कि ग्रेच्युटी पर ब्याज की गणना कर ली गई है । अनुमोदन के बाद भुगतान कर दिया जाएगा ।

कोर्ट ने एक सप्ताह का समय दिया है । याचिका की सुनवाई 16 मई को होगी । यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने देव व्रत की अवमानना याचिका पर दिया है । कोर्ट ने इसके पहले लालजी यादव के खिलाफ अवमानना आरोप निर्मित कर 21 अप्रैल को कारण बताने को कहा था कि क्यों न उन्हें जान बूझकर कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने के लिए दंडित किया जाए । 21 अप्रैल को बीएसए ने अनुपालन हलफनामा दाखिल कर ग्रेच्युटी का भुगतान करने की जानकारी दी लेकिन ब्याज का भुगतान नहीं किया ।


Leave a Reply