शिक्षकों से स्कूलों को मॉडल बनाने की अपील
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, अन्य शिक्षक संगठनों, खंड शिक्षा अधिकारियों तथा जिले के सभी जिला समन्वयकों के साथ बैठक की। बीएसए ने सभी से अपने-अपने स्कूल को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने और शिक्षकों को प्रेरित करने की अपील की।
कहा कि सुबह वाद्य यंत्रों के साथ अलग-अलग दिनों की प्रार्थना कराई जाए जिससे एक सुंदर वातावरण तैयार होगा। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षकों से कहा आज हम समाज में अच्छी दृष्टि से नहीं देखे जा रहे हैं, हमें इस माहौल को बदलना होगा। शिक्षक संगठनों ने विश्वास दिलाया कि प्रयागराज को बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में प्रथम पायदान पर लाने में पूरा सहयोग करेंगे। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी शिव अवतार, राजीव त्रिपाठी, शिव बहादुर सिंह, मनीष तिवारी, जय सिंह आदि उपस्थित रहे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat