जिले के अंदर हो सकेगा अनुदेशकों का स्थानांतरण

गोरखपुर:- प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का जिले के अंदर स्थानांतरण किया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा ऑनलाइन अनुबंध नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिले में तैनात साढ़े चार सौ अनुदेशक इससे प्रभावित होंगे। प्रक्रिया छह जून से आनलाइन प्रारंभ होगी। प्रक्रिया तीन चरणों में होगी।

इनका नए विद्यालय का अनुबंध नवीनीकरण कला शिक्षा से कला शिक्षा, शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा से शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा तथा कार्य शिक्षा से कार्य शिक्षा में ही किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति गठन किया जाएगा। इसमें सीडीओ उपाध्यक्ष, डायट प्राचार्य व समग्र शिक्षा के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सदस्य तथा बीएसए समिति के सदस्य सचिव होंगे। पहले चरण में सौ से कम छात्र नामांकन वाले विद्यालयों में खाली पदों के सापेक्ष प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले के अंदर अंशकालिक अनुदेशकों के शासन द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश का नियमानुसार अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।


Leave a Reply