मंगरौरा:- विकासखंड पट्टी के उच्च प्राथमिक विद्यालय बसौली में गुरुवार को पहली पाली की परीक्षा में प्रश्न पत्र नहीं लाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने प्रश्न पत्र न लाने तथा नाली के किनारे छात्रों को बैठाकर परीक्षा लेने के संदर्भ में नोटिस भेजकर जवाब-तलब किया है। बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बसौली में एक शिक्षक ने कक्षा छह के छात्रों को नाली के किनारे बैठा कर परीक्षा ली थी।

बीएसए भूपेंद्र सिंह ने गहरी नाराजगी जताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से संबंधित शिक्षक को नोटिस जारी करके जवाब तलब करने को कहा। इसी विद्यालय में गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा में प्रश्न पत्र नहीं लाया गया। इसके कारण बोर्ड पर प्रश्न लिखकर परीक्षा ली गई। इस वजह से परीक्षा के समय में भी फेरबदल किया गया। दिन में 12.50 बजे तक छात्र व छात्राएं विद्यालय परिसर के बाहर टहल रहे थे।

दूसरी पाली की परीक्षा एक बजे के बाद शुरू की गई। खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि संबंधित शिक्षक से स्प्ष्टीकरण मांगा गया है।


Leave a Reply