लखनऊ:-केंद्र और राज्य कर्मचारी संगठन अप्रैल में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन करने की तैयारी में है। इसी क्रम में रविवार को रेलवे कर्मचारी मेंस यूनियन और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ राज भवन के सामने कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत दिल्ली में जल्द देश भर के सभी प्रदेशों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके आगामी दिनों में बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।अप्रैल माह में केंद्रीय कर्मचारी संगठनों, राज्य कर्मचारी संगठनों के साथ कई शिक्षक संगठनों की देशव्यापी बैठक भी बुलाई जा रही है। रविवार को बैठक में रेलवे कर्मचारी मेंस यूनियन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने तय किया गया कि 2024 के संसदीय चुनाव से पहले इस मुद्दे को पूरी तरह से सभी राष्ट्रीय पार्टियों के समक्ष रखकर अपने एजेंडे में रखने की बात की जाए।

केंद्रीय नेता शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होना तय है, बस एक सामूहिक आंदोलन की जरूरत है। हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर केंद्र में उथल पुथल की स्थिति है, काफी संख्या में संसद सदस्य पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में है। अप्रैल माह में एक सामूहिक बैठक के बाद राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।


Leave a Reply