Announcement of 3% increase in dearness allowance || लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिला तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि का ऐलान

Uttarakhand News : उत्तराखंड सरकार ने महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के आदेश जारी किए । पांचवें वेतनमान में 13 प्रतिशत की वृद्धि की गई ।

Uttarakhand News : उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार ने बड़ी राहत दी है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए । कार्मिकों को अब तीन फीसदी की वृद्धि के बाद 34 % डीए मिलेगा । बढ़े हुए महंगाई भत्ता का भुगतान जून महीने में देय सैलरी के साथ होगा । 1 जनवरी 2022 से लेकर 30 अप्रैल तक पुनरीक्षित भत्ते के एरियर का पेमेंट नकद किया जाएगा ।

चम्पावत उपचुनाव में मंगलवार को वोटिंग होते ही धामी सरकार ने डीए को लेकर इंतजार समाप्त कर दिया । जून महीने में मिलने वाले मई के वेतन के साथ कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा । वित्त अपर सचिव गंगा प्रसाद ने सातवें , छठे और पांचवें वेतनमान ले रहे कर्मचारी और पेंशनर के लिए बढ़ाए गए डीए के आदेश जारी किए । 7 वां वेतनमान ले रहे प्रदेश के कर्मचारियों , सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक एजुकेशन संस्थान , शहरी स्थानीय निकायों , कार्य प्रभारित कर्मचारी , यूजीसी वेतनमान में कार्यरत शिक्षक और पेंशनर को 1 जनवरी 2022 से 3 प्रतिशत बढ़ा हुआ डीए मिलेगा । १ छठा वेतनमान के अंतर्गत कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई । अब उन्हें 203 % डीए मिलेगा । पांचवां वेतनमान लेने वाले कार्मिकों और सेवानिवृत के महंगाई भत्ते में 13 प्रतिशत की वृद्धि की गई है । उन्हें 381 प्रतिशत डीए मिलेगा । कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से 30 अप्रैल तक बढ़ा महंगाई भत्ता नकद मिलेगा । डीए बढ़ने से कर्मचारियों की सैलरी में 1200 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक बढ़ोतरी होगी ।


Leave a Reply