क्षुब्ध बेसिक शिक्षकों ने भरी हुंकार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में विरोध धरना, सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!

सिद्धार्थनगर:-बेसिक शिक्षा के शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण न होने से क्षुब्ध राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई ने कलक्ट्रेट पर धरना दिया। इस मौके पर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। बाद में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित चार बिंदुओं का मांगपत्र वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिवपूजन को सौंपा गया। शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर कलक्ट्रेट एक एकत्र बेसिक शिक्षकों का कहना था कि विभाग नित नए प्रयोगों, आदेशों एवं तमाम एप तथा डाटा फीडिंग से परेशान, कुंठित एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

नियमित निरीक्षण से शिक्षक किसी भी प्रकार से हतोत्साहित एवं दबाव में नहीं है, पर लगातार नीचा दिखाने के उद्देश्य से संविदा कर्मियों तक से उत्पीड़नात्मक निरीक्षण कहीं से भी उचित नहीं है। मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री की ओर से घोषित योजना कैशलेस चिकित्सा बीमा प्रदान करने की जगह शिक्षकों के साथ उच्चाधिकारियों ने साजिश के तहत कैशलेस को कैशयुक्त बना दिया।

संगठन इस प्रकार के भेदभाव की व्यवस्था का घोर विरोध करता है। वक्ताओं ने कहा कि आकांक्षी जनपद के नाम पर प्रदेश के आठ ऐसे जिले जहां कई वर्षों से शिक्षक, शिक्षिकाएं स्थानांतरण से अभी तक वंचित हैं। वह तनाव मुक्त होकर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे है। प्रधानाध्यापक का पद लगभग सभी विद्यालयों में रिक्त है, फिर भी पदोन्नति प्रक्रिया आरंभ नहीं हो रही है। अवकाश प्राप्त के बाद होने वाली आर्थिक असुरक्षा से भी शिक्षक चिंतित एवं तनाव युक्त है। अंत में चार बिंदुओं का मांग पत्र वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिवपूजन को सौंपकर मुख्यमंत्री से निदान का अनुरोध किया। जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार शुक्ल समेत पंकज त्रिपाठी, अभय कुमार सिंह, विपुल कुमार सिंह, शिवपाल सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र, मनोज त्रिपाठी, रेनू मणि त्रिपाठी, आशीष पांडेय, अनुपम सिंह, अनुराग वर्मा, राकेश पांडेय आदि शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply