◆प्रधानाचार्यों के अलावा शिक्षकों के लिए विषय और वर्गवार निर्धारित किए पुरस्कार।
◆ अब 18 शिक्षकों को दिए जाएंगे राज्य अध्यापक पुरस्कार।
लखनऊ । माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को दिए जाने वाले राज्य व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कारों के चयन की संशोधित नियमावली को कैबिनेट ने मंजूरी दे है । अब राज्य अध्यापक पुरस्कार की बजाय 18 दिए जाएंगे । इसमें दो – दो पुरस्कार प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक के लिए होंगे और बाकी 14 पुरस्कार शिक्षकों के लिए विषय व वर्गवार निर्धारित किए गए मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार तहत प्रत्येक मंडल ( कुल 18 ) एक शिक्षक को पुरस्कृत किया जाएगा । इसके लिए पुरस्कारों चयन के नियमों में संशोधन कैबिनेट से मंजूरी मिल गई।
विषय व वर्गवार मूल्यांकन का निर्धारण दोनों पुरस्कारों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अर्हक अंक निर्धारित किए गए हैं । यही नहीं अब पांच वर्षों का जो बोर्ड परीक्षाफल देखा जाएगा वह प्रत्येक वर्ष 90 प्रतिशत से कम न हो । संशोधित नियमावली में प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक अध्यापकों की संख्या प्रतिनिधित्व के आधार पर विषय / वर्गवार निर्धारण किया गया व का है । मूल्यांकन मानक सब्जेक्टिव की बजाय ऑब्जेक्टिव कर दिए हैं।