परिषदीय स्कूलों के दिव्यांग बच्चों के भत्ते डीबीटी से से

● प्रेरणा पोर्टल पर कराना होगा पंजीकरण।

● आठ बालक एस्कार्ट व 11 बालिकाएं स्टाइपेंड के लिए चिह्नित

प्रतापगढ़ : परिषदीय स्कूलों के दिव्यांग छात्र – छात्राओं को दिया जाने वाला भत्ता एस्कार्ट एलाउंस अब डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पांच सितंबर को करेंगे । बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है । अभी तक ज्यादातर भत्ते जिला स्तर पर बीएसए के माध्यम से दिए जाते थे ।

डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर । लाभार्थियों को सरकार की और से मिलने वाली राशि डीबीटी योजना के माध्यम सीधे लाभार्थियों के खाते भेजी जाती है । इसे लेकर नगर संसाधन केंद्र पर हुई बैठक में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शालिनी मिश्रा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण प्रेरणा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से किया जाएगा प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकृत बच्चों को डीबीटी की धनराशि दी जाएगी । उन्होंने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से दिव्यांग बच्चों को दिए जाने को चिह्नित 101 एस्कार्ट एवं 250 स्टाइपेंड का भुगतान सीएम करेंगे । इसमें आठ बालक एस्कार्ट लिए तथा 11 बालिकाओं के नाम स्टाइपेंड के लिए नगर से चिह्नित किया गया है । खंड शिक्षा अधिकारी इसे बेसिक शिक्षा अधिकारी की लागिन पर पोस्ट करेंगे ।

सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी डीबीटी प्रक्रिया पूर्ण कराकर सूची की जांच कर राज्य परियोजना कार्यालय को जल्द जल्द भेजेंगे । इस एक सप्ताह में प्रक्रिया पूर्ण कर भुगतान अभिभावकों को डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा 600 रुपये प्रति माह की दर से 6000 रुपये एस्कार्ट तथा 200 रुपये प्रतिमाह की से 2000 रुपये स्टाइपेंड की धनराशि दिया जाना है । बैठक में बीईओ नगर रमा पांडेय , अशोक वैश्य , नगर अध्यक्ष मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे ।


Leave a Reply