इलाहाबाद विश्वविद्यालय 21 जनवरी तक पूर्ण रूप से रहेगा बंद, प्रवेश प्रक्रिया भी फसेगी
प्रयागराज:- तेजी से फैल रहे महामारी संक्रमण के कारण इलाहाबाद विश्वविद्यालय को 21 जनवरी 2022 तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में स्नातक यूजी और परास्नातक पीजी में प्रवेश प्रक्रिया भी फसेगी। 21 जनवरी तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय भी बंद रहेंगे और work-from-home की व्यवस्था लागू रहेगी।
इससे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 13 जनवरी तक विश्वविद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया था कि इविवि के रजिस्ट्रार प्रोफेसर N.K शुक्ला की ओर से जारी नोटिफिकेशन अनुसार विश्वविद्यालय को 21 जनवरी 2022 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। और कहा गया है कि अन्य सभी व्यवस्थाएं 9 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लागू रहेंगी। यानी विश्वविद्यालय परिसर और पुस्तकालय सभी छात्रों के लिए पूर्ण रुप से बंद रहेंगे। अगली सूचना तक यूजी एवं पीजी की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में जारी रहेंगी। साथ ही 21 जनवरी 2022 तक विश्व विद्यालय के सभी कार्यालयों के लिए work-from-home का नियम लागू रहेगा। किसी को स्टेशन छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। आवश्यक कार्यो के लिए वित्त एवं रजिस्ट्रार कार्यालय खुलेंगे वहीं मंत्रालय से आने जाने वाले सभी ईमेल का तत्परता से जवाब देना होगा इंजीनियरिंग विभाग का कार्य यथावत चलेगा और हाउसकीपिंग की जरूरी सेवाएं काम करेंगे।
विश्वविद्यालय के सभी विभाग भी रहेंगे बंद
9 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में सभी पाठ्यक्रमों में ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। शनिवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय बंद होने के कारण सभी विभाग भी बंद रहेंगे। सो पीजी की प्रवेश प्रक्रिया भी स्थगित रहने के आसार हैं। वही प्रवेश भवन के खुलने की भी कोई उम्मीद नहीं है ऐसे में यूजी के प्रवेश भी फसेंगे पिछले नोटिफिकेशन के बाद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्रस्तावित मेडिकल परीक्षण और स्पोर्ट्स कोटा का प्रवेश भी अग्रिम सूचना तक स्थगित कर दिया गया था। वहीं संगठक महाविद्यालयों ने भी यूजी और पीजी में ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर दी थी ऐसे में वहां विद्यालयों में भी यूजी एवं पीजी के ऑफलाइन प्रवेश करेंगे। विश्वविद्यालय की पीआरओ डॉ जया कपूर के अनुसार रजिस्ट्रार के नोटिफिकेशन के अनुसार 21 तक विश्व विद्यालय बंद रहेगा।