Allahabad University Entrance Exam 2021: यूजी, पीजी व रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 3 अक्टूबर तक करें आवेदन, प्रत्येक परीक्षा की फाइनल डेट बाद में की जाएगी घोषित
प्रयागराज- इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक, रिसर्च प्रोग्राम और अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन विंडो खोल दी है इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षा सत्र 2021-22 में प्रवेश के इच्छुक छात्र 3 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तारीखों के अनुसार यूजी,पीजी और रिसर्च प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में एंट्रेंस एग्जाम आयोजित की जाएगी
परीक्षा की फाइनल तारीख बाद में होगी घोषित:- इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के एक बयान में कहा गया है कि प्रत्येक परीक्षा की फाइनल डेट बाद में घोषित की जाएंगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों में आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे कार्यक्रमों के लिए एलिजिबल हो इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यदि कोई उम्मीदवार किसी भी कोर्स की स्टडी के लिए अयोग्य पाया जाता है तो उसक उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी
इन शहरों में आयोजित की जाएगी प्रवेश परीक्षा:- इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली, आजमगढ़ के साथ-साथ पटना, भोपाल, नई दिल्ली, कोलकाता, सहित बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर और तिरुअनंतपुरम परीक्षा केंद्रों पर यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आयोजित की जाएगी हालांकि उत्तर प्रदेश पटना और नई दिल्ली में परीक्षा केंद्रों को छोड़कर सभी केंद्रों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी