बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

दर्जन भर स्कूलों की जांच में हाजिर रहे सभी शिक्षक, महानिदेशक के निर्देश पर स्कूलों की रोजाना ली जा रही हाजिरी


महानिदेशक के निर्देश पर स्कूलों की रोजाना ली जा रही हाजिरी।

बीएसए ने शनिवार को उपस्थिति देखकर जताया संतोष

गोण्डा:-महानिदशेक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के निर्देश पर स्कूलों में निरीक्षण चल रहे हैं । शिक्षकों की हाजिरी को लेकर निरीक्षण कराया जा रहा है । जहां बीते दो दिन में कई – कई दर्जन शिक्षक गैरहाजिर मिल रहे थे ।

वहीं शनिवार को बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने नौ स्कूलों का ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण किया तो एक भी शिक्षक गैरहाजिर नहीं मिले । बीएसए ने शिक्षकों की उपस्थिति पर संतोष जाहिर किया । उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समय से उपस्थिति के कारण पढ़ाई पर बढ़िया असर पड़ने वाला है । बीएसए ने अपने निरीक्षण में स्कूल के मिड डे मील , कायाकल्प आदि का भी जायजा लिया ।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने शनिवार सुबह कम्पोजिट विद्यालय गोकर्ण शिवाला बेलवा बाजार , प्राथमिक विद्यालय पिपरा भोधर , खरगूपुर प्रथम , मल्लापुर प्रथम , पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरसहा , अंग्रेजी मीडियम के प्राथमिक विद्यालय तुर्कपुरवा , सहित करीब नौ परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया । जिसमें सभी विद्यालयों में शत प्रतिशत शिक्षक उपस्थित पाए गए तथा सभी विद्यालयों में संतोषजनक छात्र उपस्थिति भी होने के कारण बीएसए ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी शिक्षकों को विद्यालयों में उपस्थित बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था का निर्देश दिया ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button