फिर से बंद हुए सभी स्कूल , ऑनलाइन लगेंगी क्लासेस , यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

ग्वालियर:- All schools closed again : मध्यप्रदेश में ग्रीष्मावकाश के बाद शुरू हुए स्कूल फिर बंद हो गए हैं । स्कूल बंद होने के बाद दोबारा ऑनलाइन क्लासेस लगेंगी जिसके संबंध में स्कूल संचालकों ने अभिभावकों को सूचित कर दिया है । स्कूली बसों का अधिग्रहण कर लिए जाने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है ।

कई स्कूलों की करनी पड़ी छुट्टी All schools closed again:

दरअसल पंचायत चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा बसों का अधिग्रहण किया जा रहा है । इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को 200 बसें अधिग्रहित करना है जिनमें स्कूली बसें भी शामिल हैं । इस वजह से कई स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ रही है और स्टूडेंट को ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी दिया गया है । अब चुनाव से बस लौटने के बाद ही स्कूल दोबारा शुरू हो सकेंगे ।

200 बसों का अधिग्रहण:

जिले में पंचायत चुनाव के लिए 25 जून को मतदान है । इन मतदान केंद्रों पर चुनाव सामग्री और चुनावी अमले को पहुंचाने के लिए वाहनों की जरूरत है । इसके लिए जिलेभर से अभी 200 बसों का अधिग्रहण किया जा रहा है । कुछ स्कूलों ने बसों की कमी बताते हुए छुट्टी कर दी है जबकि कुछ संचालकों ने स्टूडेंट को आनलाइन क्लासेस का विकल्प दिया है ।

ऑनलाइन क्लासेस का दिया विकल्प:

स्कूल बसों का अधिग्रहण होने से कई स्कूल पूरी तरह बंद हो गए हैं । ऐसे में कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को विकल्प भी दिए हैं । कुछ स्कूलों ने बसों की कमी बताते हुए छुट्टी कर दी है जबकि कुछ संचालकों ने स्टूडेंट को आनलाइन क्लासेस का विकल्प दिया है । इसकी सूचना अभिभावकों को भी दी जा रही है । अब स्कूल भौतिक रूप से चुनाव से बसें लौटने के बाद ही खुल सकेंगे । आरटीओ एसपीएस चौहान बताते हैं कि चुनाव के लिए बसों का अधिग्रहण किया जा चुका है । बसें अब 26 जून को ही वापस लौट सकेंगी ।


Leave a Reply